Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWoman Suffers From Botched Gallbladder Surgery in Malihabad Hospital Husband Files Complaint

मलिहाबाद के निजी अस्पताल में महिला का गलत ऑपरेशन, सीएमओ से शिकायत

Lucknow News - - उन्नाव बांगरमऊ की मरीज का मलिहाबाद के निजी अस्पताल में हुआ गलत ऑपरेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

मलिहाबाद के निजी अस्पताल में महिला के पित्त की पथरी का गलत ऑपरेशन हो गया। महिला की हालत बिगड़ने लगी तो पति ने दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही सीएमओ से पूरे मामले की लिखित शिकायत की, लेकिन सीएमओ कार्यालय के अफसर मामले को दबाए बैठे हैं। उन्नाव के बांगरमऊ निवासी ​निर्भय कुमार ने पत्नी रूपम (34) को पित्त की पथरी ऑपरेशन के लिए पहले बांगरमऊ ​​स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां ऑपरेशन के दौरान महिला की एक नस कट गई। इससे पस बनने लगा। इस निजी अस्पताल से महिला को दोबारा ऑपरेशन के लिए दिसंबर में मलिहाबाद के निजी अस्पताल में भेजकर भर्ती करवा दिया। पति निर्भय का आरोप है कि मलिहाबाद के निजी अस्पताल के डॉ. अब्दुल ने महिला का ऑपरेशन किया। उससे पहले 70 हजार रुपए दवाओं और एक लाख रुपए ऑपरेशन के लिए वसूल लिए। आरोपी डॉ. अब्दुल ने ऑपरेशन के दौरान करीब 10 यूनिट खून भी मंगवाया था, लेकिन सिर्फ तीन यूनिट खून ही महिला को चढ़ाया गया। बाकी खून भी बताया गया कि बेकार हो गया। ऑपरेशन के बाद फिर महिला के टांकों से मवाद व पानी रिसने लगा। महिला मरीज की हालत लगातार नाजुक होती चली गई। ऐसे में निर्भय ने पत्नी को डिस्चार्ज करवाकर दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पति निर्भय ने सीएमओ कार्यालय में दोनों अस्पताल के खिलाफ लिखित शिकायत की। शिकायती पत्र सीएमओ कार्यालय में दिए भी कुछ दिन बीत गए। सीएमओ कार्यालय के अफसरों ने निर्भय की शिकायत को दबाए रखा। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के दौरान आरोप सिद्ध होने पर अस्पताल संचालन रोक के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें