किटी पार्टी में आईएएस की पत्नी बन मिली महिला, हड़प लिए 14 लाख
Lucknow News - एक महिला ने आईएएस की पत्नी होने का झूठा दावा करते हुए किटी पार्टी में शामिल होकर अन्य महिलाओं से करीब 14 लाख रुपये ठगे। आरोपी ने दोस्ती बढ़ाने के बहाने मदद मांगी और पैसे मांगने पर धमकाने लगी। पीड़िता...
आईएएस की पत्नी होने का दावा कर किटी पार्टी में शामिल हुई महिला ने मेलजोल बढ़ाया। दोस्ती गांठने के बाद करीब 14 लाख रुपये सहेलियों से ऐंठ लिए। तकादा करने पर नोटिस भेज कर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इन्दिरानगर निवासी नेहा गाडरु की मुलाकात बाल विहार कॉलोनी निवासी रश्मि सिंह से किटी पार्टी में हुई थी। आरोपी रश्मि ने पति अशोक सिंह के आईएएस होने का दावा किया था। जिसके झांसे में नेहा के साथ किटी पार्टी में आने वाली अन्य महिलाएं भी आ गईं। दोस्ती बढ़ाने के लिए रश्मि समय-समय पर पार्टी करने लगी। जिसमें सहेलियों ने भी शिरकत की थी। पीड़िता के मुताबिक दोस्ती गहरी होने पर रश्मि ने बताया कि बेटा पायलट और बेटी एमबीबीएस कोर्स कर रही है। जिनकी फीस जमा करने के लिए मदद मांगी। करीब 19 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने पांच लाख रुपये भी लौटाए थे। वहीं, बचे हुए रुपये मांगने पर रश्मि ने धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने नोटिस भी भेजा था। नेहा ने बताया कि उनकी ही तरह कई अन्य महिलाओं से भी आरोपियों ने धोखाधड़ी की है। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर सुनील कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।