दोस्त बन जालसाज ने गिफ्ट के नाम पर तीन लाख ठगे
- विदेशी दोस्त बनकर महिला से की थी दोस्ती -कीमती गिफ्ट रिसीव करने का दिया
फेसबुक पर बने एक विदेशी दोस्त (जालसाज) के जाल में फंसकर आशियाना इलाके में रहने वाली महिला ने तीन लाख रुपये गंवा दिए। खुद को अमेरिकी बताने वाले जालसाज ड्रिनवेटर बुश ने महिला को 60 लाख का गिफ्ट भेजने का झांसा दिया। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर गिफ्ट की कस्टम ड्यूटी भराने के नाम पर उससे तीन लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी का शिकार महिला ने आशियाना कोतवाली में जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक जलसाज ने 20 सितंबर को महिला को फोन किया था। उसे कीमती गिफ्ट और कैश के वीडियो फेसबुक पर भेजा। कहा कि वह पैकेट रिसीव कर ले। इसके बाद दूसरा फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी बोल रहा है। पार्सल (गिफ्ट पैक) की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। इसके लिए कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ेगी। नहीं तो मनी लांड्रिंग के केस में फंस जाएंगी। मुंबई पुलिस आपको गिरफ्तार भी कर सकती है। कस्टम ड्यूटी के नाम पर तीन बार में करीब तीन लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद अन्य मदों में रुपयों की मांग की। विरोध पर उसने फोन काट दिया। दोबारा फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। ठगी की शिकार महिला ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
---------------------
खुद को बिजली विभाग का इंजीनियर बताकर ठगे 64 लाख
खुद को बिजली विभाग का इंजीनियर बताकर जालसाज देवेंद्र तिवारी ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक राम तीरथ पांडेय और उनके बेटे से 64 लाख रुपये ठग लिए। संचालक ने आशियाना कोतवाली में देवेंद्र तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक राम तीरथ ने बताया कि वह शारदानगर फिरंगी खेड़ा में रहते हैं। उनकी गौरव कंस्ट्रक्शन डेवलपर्स के नाम से कंपनी है। देवेंद्र ने खुद को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का इंजीनियर बताया। उसने बिजली विभाग में ठेके दिलाने के नाम पर कई किस्तों में बेटे से 64 लाख रुपये ठग लिए।
--------------
किसान के खाते से उड़ाए 25 हजार
नगराम के आदमपुर में रहने वाले किसान मोहित के खाते से जालसाजों ने 25 हजार रुपये उड़ा दिए। मोहित ने मोहनलालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहित के मुताबिक उनका खाता एसबीआई में है। रविवार सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक उनके खाते से कई बार में रुपये निकल गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।