Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWoman Defrauds SP MP Dr SP Singh of 1 60 Crore Over Land and Shop Deal

सांसद एसपी सिंह से जमीन के नाम पर 1.60 करोड़ रुपये ऐंठे

Lucknow News - लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह ने एक महिला पर 1.60 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। महिला ने जमीन और दुकान के नाम पर पैसे लिए, जबकि बाद में टैक्स बकाया होने की जानकारी मिली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज के प्रबंधक और प्रतापगढ़ से सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से एक महिला ने जमीन और दुकान के नाम पर 1.60 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर आलमबाग पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह की ओर से आलमबाग थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार आनंद नगर स्थित स्कूल की शाखा के नाम पर एक जमीन है। इसमें भूमिका कक्कड़ और उसके चाचा विनोद कुमार हिस्सेदार थे। इन दोनों ने विद्यालय प्रधानाचार्य व अकाउंटेंट राजकुमार वर्मा के सामने अपने हिस्से की जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। डॉ. एसपी सिंह के मुकदमे के मुताबिक, उनके सामने बैठकर सौदा 2.40 करोड़ रुपये में तय हुआ। दोनों हिस्सेदारों को अलग-अलग 1.20 करोड़ रुपये देकर 26 जुलाई 2023 को जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। जमीन के एक हिस्से में दुकान बनी हुई थी। उसका आधा हिस्सा भी भूमिका कक्कड़ के नाम था। उसके बदले 40 लाख रुपये देकर दुकान की भी रजिस्ट्री करवा ली। भूमिका ने दुकान बेचने के बाद खाली करने के लिए एक-दो माह की मोहलत मांगी। इस बीच पता लगा कि दुकान पर दो लाख रुपये से अधिक का टैक्स बाकी है। इसलिए नगर निगम द्वारा उसे सील कर दिया गया। बकाया टैक्स का उनके द्वारा भुगतान करने के बाद नगर निगम ने दुकान की सील खोली। टैक्स देने के बाद पता चला कि भूमिका कक्कड़ ने जमीन बेचने से पहले ही 2019 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की होम फाइनेंस शाखा स्टेशन रोड से लोन भी लिया था। इस लोन का भुगतान भी नहीं किया गया था। आरोप है कि भूमिका ने बंधक जमीन की रजिस्ट्री कर उनसे 1.60 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। डॉ. एसपी सिंह का आरोप है कि शिकायत पर भूमिका उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही हैं। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम के मुताबिक भूमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

विद्यालय के पास चल रही शराब व मीट की दुकान

डॉ. एसपी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है कि भूमिका कक्कड़ एक दुकान में शराब व मीट की दुकान चला रही हैं। शासनादेश है कि विद्यालय व मंदिर के पास शराब व मीट की दुकानें नहीं चलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें