Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWoman Accuses Inspector and Constable of Illegal House Occupation in Lucknow High Court

दुबग्गा इंस्पेक्टर ने अब मकान पर करा दिया कब्जा

Lucknow News - लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच में एक महिला ने इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा और सिपाही राहुल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके 1265 वर्ग फुट के अर्धनिर्मित मकान पर कब्जा करा दिया। पीड़िता का कहना है कि सिविल कोर्ट ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 23 Sep 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक महिला ने याचिका दायर कर दुबग्गा थाने के इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा और सिपाही राहुल पर मकान कब्जा कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक सिविल कोर्ट ने उसके पक्ष में आदेश किया था। इसके बाद भी इंस्पेक्टर और सिपाही ने विपक्षीगणों से साठगांठ करके बेगरिया स्थित उसके 1265 वर्ग फुट के अर्धनिर्मित मकान पर कब्जा करा दिया। न्यायालय ने एसीपी से जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने पीड़िता शिवकांती की याचिका पर एसीपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। शिवकांती के मुताबिक कन्हैया माधोपुर वार्ड के मोहल्ला बेगारिया में उसका 1265 वर्ग फुट का अर्ध निर्मित मकान है। विपक्षी अमीना खातून, मोहम्मद इब्राहीम व मोहम्मद शुएब से उस मकान को लेकर उनका सिविल वाद चल रहा है। यह भी दलील दी गई कि सम्बंधित सिविल कोर्ट ने याची के पक्ष में आदेश पारित करते हुए, विपक्षियों के विरुद्ध अंतरिम निषेधाज्ञा भी जारी की थी। आरोप है कि इसके बाद भी दुबग्गा थाने के इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा व सिपाही राहुल यादव ने विपक्षियों से साठगांठ कर ली। दोनों ने मिलकर विपक्षियों का उक्त मकान पर कब्जा करा दिया। न्यायालय ने मामले को गम्भीर प्रकृति का पाते हुए, एसीपी से जांच कर व्यक्तिगत हलफनामा देने का आदेश दिया है।

वर्जन

इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा का कहना है कि मामला राजस्व से जुड़ा है। इस मामले में एसीएम ने रिपोर्ट मांगी थी। मैंने केवल एसीएम को रिपोर्ट दी थी। उन पर और सिपाही पर मकान कब्जाने का आरोप गलत है। शिवकांती के खिलाफ दुबग्गा थाने में मकान कब्जा करने का मुकदमा पहले से दर्ज है।

पहले भी विवादों में रहे इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा

इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा पहले भी विवादों में रहे। मकान कब्जा करने का यह पहला आरोप उन पर नहीं है। कुछ माह पहले थाने की एक महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर उस पर गलत नियत रखते हैं। इस कारण उसकी ड्यूटी असमय लगाते हैं। वाट्सएप कॉल पर बात करने का दबाव बनाते हैं। महिला सिपाही का यह शिकायती पत्र इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो गया था। जांच हुई पर इंस्पेक्टर की रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, स्थानीय लोगों ने फरियादियों से अभद्रता का भी आरोप लगाया है।

चोरी में दर्ज की थी डकैती की घटना, पीड़ित का वीडियो वायरल करा दिया

दुबग्गा के जेहटा गांव में अगस्त 2023 में मोतीलाल के घर डकैतों में धावा बोला था। असलहों के जोर पर पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर नकदी समेत लाखों के जेवर समेट ले गए थे। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने डकैती की जगह चोरी में मुकदमा दर्ज किया था। मामला जब तूल पकड़ा तो पीड़ित मोतीलाल को धमकाकर इंस्पेक्टर ने वीडियो बनवाया कि वह मुकदमा ही नहीं दर्ज कराना चाहते थे। वीडियो अधिकारियों के पास भेजा और इंटरनेट मीडिया पर वायरल करा दिया। अगले दिन तत्कालीन पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने जमकर डपटा था। उनके आदेश पर मुकदमा डकैती की धारा में तरमीम किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें