Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊWoman Accuses Husband of Dowry Harassment and Triple Talaq via WhatsApp in Kaisebagh

दहेज के लिए व्हाट्सऐप पर तीन तलाक

कैसरबाग की एक महिला ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। ससुराल वालों ने दस लाख रुपये और बाइक की मांग की थी। महिला ने ससुराल में देवर द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 31 Aug 2024 01:48 PM
share Share

कैसरबाग कोतवाली में महिला ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और व्हाट्स ऐप मैसेज भेज तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है। ससुराल वालों ने महिला पर मायके से दस लाख रुपये और बाइक लाने का दबाव बनाया था। मांग पूरी नहीं होने पर पति ने तलाक दे दिया। वहीं, ससुराल में रहने के दौरान महिला से देवर ने छेड़छाड़ की और कुछ वीडियो रिकार्ड कर वायरल कर दिया। ससुराल पहुंचते ही बनाने लगे दबाव

कैसरबाग निवासी महिला का निकाह 28 फरवरी को लखीमपुर निवासी सादिक से हुआ था। रुख्सत होकर ससुराल पहुंचने के साथ महिला को कम दहेज लाने पर ताने दिए गए। सास ने कहा कि बेटा मलेशिया में नौकरी करता है। तुम मायके से क्या लेकर आई हो। इससे अच्छा तो हम कहीं और निकाह कर देते। मोटा दहेज मिलता। पीड़िता के मुताबिक परिवार बचाने के लिए वह तानों को सहती रही। इस बीच महिला पर मायके से दस लाख रुपये के साथ बुलेट बाइक लाने का दबाव बनाया जाने लगा। काफी परेशान होने पर महिला ने मायके में बात बताई। इस पर करीब एक लाख रुपये भी भेजे मगर ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं हुए।

देवर ने की गंदी हरकत, पति ने बनाया वीडियो

महिला का एक वीडियो पति ने ही मोबाइल में रिकार्ड किया था। देवर ने इसे हासिल कर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार छेड़छाड़ की। पीड़िता ने पति को बताया तो वह भी भाई का पक्ष लेने लगा। आरोप है कि शिकायत से नाराज देवर ने भाभी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। परिचितों से जानकारी होने पर महलिा सदमे में आ गई।

मारपीट कर घर से निकाला

पीड़िता के मुताबिक गर्भवती होने पर पति ने जबरन दवा खिला कर गर्भपात कराया था। अप्रैल 2024 में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सादिक ने पत्नी को बुरी तरह पीट कर निकाल दिया। लखीमपुर से मायके आने पर भी महिला और परिवार वाले सुलह के प्रयास करते रहे। इस बीच महिला को पति ने व्हाट्स ऐप मैसेज भेज तीन तलाक दे दिया। मैसेज में लिखा था कि तुम्हें तलाक देकर जल्द दूसरा निकाह कर लूंगा। ससुराल वालों से परेशान होकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी। जहां से मिले आदेश पर सादिक और परिवार वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, मारपीट और मुस्लिम महिला विवाद पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें