Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWinter Health Risks Kidney Problems Increase Due to Low Water Intake and High Blood Pressure

सर्दी में बिगड़ा ब्लड प्रेशर बढ़ा रहा गुर्दा मरीजों का दर्द

Lucknow News - सर्दियों में तापमान कम होने से गुर्दे की समस्याएं बढ़ने लगती हैं। पानी कम पीने से किडनी स्टोन के मरीजों को अधिक दिक्कत होती है। ब्लड प्रेशर में वृद्धि भी गुर्दे पर नकारात्मक असर डालती है। डॉ. नारायण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on

सर्दियों में तापमान कम होने पर शरीर की दूसरी बीमारियां बढ़ना शुरू हो जाती हैं, जिसका सीधा असर गुर्दे पर पड़ता है। गुर्दे की समस्‍या बढ़ने पर दूसरी बीमारी शून्य हो जाती है। पूरा भार गुर्दे पर आ जाता है। सर्दी में पानी कम पीने से स्टोन के मरीजों को सबसे अधिक समस्या झेलनी पड़ती है। साथ ही ब्लड प्रेशर बढ़ने से भी गुर्दे पर प्रभाव पड़ता है। चिकित्सा संस्थानों में ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्या वाले 15 से 20 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं। पीजीआई नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. नारायण प्रसाद ने बताया कि सर्दियों में ज्‍यादातर लोगों की दिनचर्या और खानपान पूरी तरह से बिगड़ जाता है। शरीर का तापमान गुर्दे के लिए काफी समस्याएं पैदा कर सकता है। पानी कम पीने से रक्तचाप पर प्रभाव पड़ता है। गुर्दे की कार्यक्षमता कम हो जाती है। यदि किसी को किडनी स्टोन की परेशानी है तो सर्दियों में काफी दिक्कत होती है। क्योंकि लोग सर्दी में पानी कम पीते हैं। इससे स्टोन का दर्द बढ़कर असहनीय हो जाता है। साथ ही इसका प्रभाव सीधे गुर्दे पर पड़ता है।

डॉ. नारायण के अनुसार सर्दियों में बहुत से लोग डाइट मैनेजमेंट, डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर की गंभीरता को जानते हुए भी बेहद लापरवाह रहते हैं। ऐसे में बिगड़ी हुई डाइट, अनकंट्रोल्‍ड डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर का सीधा असर हमारी किडनी पर पड़ता है। नतीजतन यदि आप पहले से किडनी के मरीज हैं तो बीमारी और बिगड़ने लगती है। स्टोन के मरीज डॉक्टर की सलाह पर पानी जरूर पीते रहें। ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने वाली दवाओं का सही से इस्तेमाल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें