Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊWinners of Drawing Jingle and Essay Competition Recognized in Lucknow

आधार पर चित्र, जिंगल व निबंध लिख बच्चों ने जीते पुरस्कार

लखनऊ में आधार पर अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित चित्रकारी, जिंगल और निबंध प्रतियोगिता में 19 बच्चों को पुरस्कार दिए गए। चार आयु वर्गों में विजेताओं में पार्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 Oct 2024 09:43 PM
share Share

आधार पर चित्र, जिंगल व निबंध लिखने वाले बच्चों हुए पुरस्कृत चार आयु वर्गों में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

लखनऊ, संवाददाता।

आधार में अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट को बढ़ावा देने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित चित्रकारी, जिंगल और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा पुरस्कृत किया गया। चार आयु वर्गों में हुई इन प्रतियोगिताओं में 19 बच्चों ने पुरस्कार जीते।

गोमतीनगर स्थित यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्थ गुप्ता, वेदिका मिश्रा, आर्या राय, लावण्या शेषाद्रि, जयश कुमार व कवीन उपाध्याय ने भी अलग-अलग आयुवर्ग की प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हांसिल किया। 11 से 13 आयुवर्ग में पार्थ गुप्ता ने तीनों प्रतियोगिता में बाजी मारी। निबंध और जिंगल में पहला और चित्रकारी में तीसरा स्थान हांसिल किया। वहीं प्रतियोगिता में अथर्व सिंह, गौरी, अर्श व समिहा राशिद ने द्वितीय और ग्रीशा अग्रवाल, लाइबा राशीद और ध्रुव सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर यूआईडीएआई के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह, ऑल इंडिया रेडियो से अनामिका श्रीवास्तव, स्टूडियो आठ के अमृत सिन्हा व आरजे रफत ने सभी विजेता बच्चों को ट्राफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें