Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWild Animal Sighting in Kakori Forest Department s Response to Leopard Tracks

करझन गांव में दिखा हिंसक जानवर, तेंदुआ होने का शक

Lucknow News - या टूटा पिंजड़ा लेकर कर्मी पहुंचे हिंसक जानवर पकड़ने -ग्रामीणों की नाराजगी पर लौटा गया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Dec 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

काकोरी,संवाददाता। काकोरी के करझन गांव में हिंसक जानवर के पगचिह्न मिलने के बाद बुधवार सुबह वन विभाग की टीम टूटा पिंजरा लेकर रहमान खेड़ा के जंगलों में पहुंची। जहां दुबग्गा रेंजर की लापरवाही देख ग्रामीण भड़क गए। बताया गया कि गाड़ी से पिंजरा उतारते समय टूट गया। पिंजरा मरम्मत के लिए भेज दिया गया। वहीं, देर रात कुकरैल रेंज से नया पिंजरा मंगवाकर केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के जंगल में रखवाया गया। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि बुधवार तड़के सुबह करझन गांव में ग्रामीणों ने खेत में घूम रहे हिंसक जानवर का वीडियो बना लिया। वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि हिंसक जानवर तेंदुआ हो सकता है। संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होते हुए देखा गया है। जिसको देखकर लगता है कि हिंसक जानवर 10 किलोमीटर की दूरी में भ्रमण कर रहा है। इसलिए जंगल मे चिह्नित कर पिंजरे को रखवाया गया है।

जंगल मे पांच जगहों पर ट्रैप कैमरा लगाए गए

गत 3 दिसंबर को रहमानखेड़ा के खेत में मिले हिंसक जानवर के पगचिह्न के बाद करझन गांव के खेतों में वन विभाग को तीन नए पगचिह्न मिले। इसके चलते बेहता नाला किनारे पांच जगह ट्रैप कैमरें लगाए गए हैं। वहीं, रात में ग्रामीण टोली बनाकर लाठियों को लेकर घरों के बाहर जरूरी काम होने पर ही निकलते की सलाह दी गई।

टूटा पिंजरा लेकर जंगल पहुंची वन टीम

काकोरी के करझन गांव में हिंसक जानवर के पगचिह्न मिलने के बाद बुधवार सुबह वन विभाग की टीम जर्जर पिंजरा लेकर रहमान खेड़ा के जंगलों में पहुंची। जहां दुबग्गा रेंजर की लापरवाही सामने आई। गाड़ी से पिंजरा उतारते समय टूट गया, जिसके बाद टूटा पिंजरा मरम्मत के लिए भेज दिया गया। वही देर रात कुकरैल रेंज से नया पिंजरा मंगवाकर केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के जंगल में रखवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें