जरा सी छूट क्या मिली लोग हो गए लापरवाह
सरकार ने लोगों को हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन 3 में थोड़ी छूट दी। बड़ी संख्या में लोग गंभीरता भूल कर बेपरवाह हो...
लखनऊ प्रमुख संवाददातासरकार ने लोगों को हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन 3 में थोड़ी छूट दी। बड़ी संख्या में लोग गंभीरता भूल कर बेपरवाह हो गए। इसकी बानगी बुधवार को शहर की सड़कों पर नजर आई।इन्दिरा नगर, गोमती नगर, महानगर, डालीगंज समेत अन्य कई इलाकों में लोग दो पहिया वाहनों पर बिना मास्क लगाए घूमते मिले। चौराहों पर पहले की तरह पुलिस तैनात थी लेकिन आने जाने में छूट की वजह से रोक टोक नहीं थी। यह हाल तब है जबकि जिला प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि बिना मास्क लगाए घर के बाहर निकले तो कार्रवाई होगी। बिना मास्क के चलने वालों की वजह से वह लोग असहज दिखे तो नियम का पालन कर रहे हैं। उनका कहना है कि लापरवाही बरतने वाले लोगों की वजह से उन लोगों को खामियाजा न भुगतना पड़े जो नियमों को पूरी तरह मानते आए हैं। वहीं, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से लेकर आवासीय इलाकों की एकल दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखा। मुंह ढक कर ही बाहर निकलें-डीएमडीएम अभिषेक प्रकाश के अनुसार मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके लिए पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि लोगों से नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि यह लोगों की ही सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इसकी चेकिंग भी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।