Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWeather Change Expected in Lucknow and UP Rain Forecast Ahead

लखनऊ में फिर बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभव

Lucknow News - लखनऊ और पूरे यूपी में शुक्रवार से मौसम में बदलाव आएगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की शुरुआत गुरुवार से होगी। लखनऊ में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 March 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में फिर बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभव

लखनऊ समेत पूरे यूपी में शुक्रवार से फिर मौसम बदलेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत गुरुवार से ही हो जाएगी। इस दौरान सूबे के पूर्वी हिस्सों में बारिश होगी, वहीं लखनऊ में बूंदाबांदी या हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी से गुजरता हुए पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी हिस्से में ठहर गया है। इसको बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। दूसरी ओर अरब सागर की ओर से आ रही दक्षिण पश्चिमी हवा की नमी भी यह सिस्टम खींच रहा है। इस वजह से गुरुवार तक प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार हैं। कुछ जगह गरज चमक के साथ तेज बौछार पड़ सकती है। आंधी आने के भी आसार हैं।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले आया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के ऊपर ही ठहर गया है। अब एक नया सिस्टम बन रहा जिसकी वजह से बादलों की आवाजाही और बारिश की स्थिति बन रही है। लखनऊ में इसका ज्यादा असर फिलहाल तो नहीं दिख रहा है लेकिन बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या बौछार पड़ सकती है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें