सरोजनीनगर के स्कूल में जलभराव से नहीं घुस पाए बच्चे, सफाई इंस्पेक्टर आए और फोटो खिंचा कर चले गए
सरोजनीनगर के प्राइमरी स्कूलों में जलभराव से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बुधवार को तेज बारिश से स्कूल में पानी भर गया। शिक्षिकाएं और कुछ बच्चे जैसे-तैसे पहुंचे, लेकिन अन्य बच्चे वापस चले गए।...
सरोजनीनगर के प्राइमरी स्कूलों में जलभराव से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बुधवार को भी तेज बारिश के चलते यहां के प्राइमरी स्कूल स्कूटर्स इण्डिया दरोगा खेड़ा में फिर काफी पानी भर गया। बच्चों के स्कूल पहुंचने से पहले स्कूल टापू बन गया था। शिक्षिकाएं व 25 बच्चे जैसे-तैसे पहुंचे। अन्य बच्चे पानी देख स्कूल के अन्दर नहीं गए और वापस चले गए। हेड शिक्षिका सतविन्दर कौर ने नगर निगम के अधिकारियों को पानी भरे होने की सूचना दी तो मुख्य सफाई इंस्पेक्टर मोहम्मद नईम स्कूल पहुंचे। वह भी स्कूल के अंदर नहीं गए। एक व्यक्ति से गेट पर खड़े होकर फोटो खिंचवाई। बोले-पानी निकालने के लिए पम्प लगवाना होगा। फिर चले गए और लौट कर नहीं आए। न ही पम्प आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।