Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊWater supply will remain disrupted in Old Lucknow for two days

दो दिनों तक पुराने लखनऊ में पानी आपूर्ति बाधित रहेगी

पुराने लखनऊ में अगले दो दिनों तक पेजयल आपूर्ति बाधित रहेगी। जलकल के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने बताया कि गऊघाट रॉ-वाटर पम्पिंग स्टेशन से बालागंज जाने वाली 1200 एमएम व्यास की फीडरमेन में मूक बधिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2020 06:05 PM
share Share

पुराने लखनऊ में अगले दो दिनों तक पेजयल आपूर्ति बाधित रहेगी। जलकल के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने बताया कि गऊघाट रॉ-वाटर पम्पिंग स्टेशन से बालागंज जाने वाली 1200 एमएम व्यास की फीडरमेन में मूक बधिर विद्यालय के सामने बंधे के लीकेज हो गया है। इसकी मरम्मत का कार्य परियोजना प्रबंधक पेयजल द्वितीय जल निगम की ओर से शनिवार से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके चलते बालागंज जलकल से पेयजलपूर्ती होने वाले क्षेत्रों में जैसे बालागंज, कश्मीरी मोहल्ला, राजाजीपुरम और पतंग पार्क जोनल पम्पिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों की पानी की आपूर्ति 29 फरवरी और एक मार्च को प्रभावित रहेगी। जलकल अधिकारियों ने पुराने लखनऊ के लोगों से पानी का भण्डारण आवश्यकता के अनुसार कर लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें