Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWater supply will be affected by Balaganj waterworks today and tomorrow

बालागंज जलकल से आज व कल जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

Lucknow News - lko

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 March 2020 08:29 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। निज संवाददातागऊघाट रॉ वॉटर पंपिंग स्टेशन से बालागंज जाने वाली पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत के चलते बालागंज जलकल से गुरुवार व शुक्रवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इससे बालागंज, चौक, कश्मीरी मोहल्ला, राजाजीपुरम और पतंग पार्क जोनल पंपिंग स्टेशन से जुड़े इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। ऐशबाग जलकल मुख्यालय के अधिशासी अभियंता जलकल मुख्यालय ऐशबाग ओपी सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह की आपूर्ति करने के बाद मरम्मत कार्य शुरू होगा। जो दिन भर चलेगा। जिसकी वजह से गुरुवार शाम व अगले दिन सुबह की जलापूर्ति प्रभावित होगी। हालांकि उनका कहना है कि मरम्मत कार्य को शाम तक पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। अगर शाम तक मरम्मत कार्य पूरा करा लिया गया तो शुक्रवार सुबह जलापूर्ति पूर्व की भांति कर दी जाएगी। उन्होंने प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से सुबह की आपूर्ति के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने की अपील की है।इन इलाकों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावितबालागंज, कैंपवेल रोड, एकतानगर, ठाकुरगंज, बालागंज, चौक, कश्मीरी मोहल्ला, सआदतगंज, न्यू हैदरगंज, कश्मीरी मोहल्ला, दौलतगंज, चौक, अंबरगंज, गढ़ी पीर खां, मोअज्जमनगर व रामनगर, बाबूगंज, त्रिवेणीनगर व फैजुल्लागंज, राजाजीपुरम ई ब्लॉक और आचार्य नरेंद्र देव, शीतला देवी व कन्हैया माधौपुर वार्ड।,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें