इंदिरा और गोमतीनगर में तीन दिन और पानी संकट
गोमती नगर और इंदिरा नगर के लोगों को तीन दिन और पानी की कटौती झेलनी पड़ेगी। शारदा सहायक नहर से पानी पहुंचने में देरी के कारण यह समस्या हुई है। सोमवार तक एक-एक घंटे की कटौती रहेगी, जबकि मंगलवार से...
गोमती नगर और इंदिरा नगर के लोगों को अभी तीन दिन और पानी की कटौती झेलनी पड़ेगी। हालांकि, शुक्रवार की शाम से शारदा सहायक नहर में पानी पहुंचना शुरू हो गया है। यहां से पानी लेकर कठौता झील को भरने में तीन दिन लगेगा। ऐसे में सोमवार तक पेयजलापूर्ति में दोनों टाइम एक-एक घंटे की कटौती रहेगी। मंगलवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी। मरम्मत के लिए बंद शारदा सहायक नहर में 10 नवंबर तक पानी आ जाना चाहिए था पर लखीमपुर से देर से पानी छोड़े जाने के कारण नहर में 15 नवंबर की शाम से पानी पहुंचना शुरू हुआ। कठौता झील में पानी न के बराबर होने के कारण जलकल विभाग ने एक पंप चला कर देर शाम से नहर से पानी लेकर कठौता झील को भरना शुरू कर दिया। शनिवार शाम तक नहर में पर्याप्त पानी आने पर विभाग दो पंप चला कर पानी लेना शुरू कर देगा। उसके बाद सोमवार की शाम तक झील में पानी समुचित मात्रा (12 फिट) में पहुंच जाएगा। उसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। तब तक गोमती नगर और इंदिरा नगर में पेयजलापूर्ति में कटौती जारी रहेगी। अभी झील में नाममात्र (6.5 इंच) पानी होने के कारण दोनों कॉलोनियों में सुबह ही पानी की आपूर्ति की जा रही है, वह भी एक घंटा कटौती के साथ। शनिवार से आपूर्ति दोनों समय सुबह और शाम से शुरू कर दी जाएगी पर एक घंटा कटौती के साथ।
मंगलवार से स्थिति होगी सामान्य
जलकल विभाग के अनुसार रात भर पंप चलने के कारण कठौता झील में शनिवार तड़के तक दो से तीन फिट तक पानी हो जाएगा। उसके बाद शनिवार सुबह से दोनों टाइम पानी की आपूर्ति की जाएगी पर एक-एक घंटा कटौती के साथ। झील भरी होने की स्थिति में दोनों कॉलोनियों में सुबह और शाम ढाई-ढाई घंटा पानी की आपूर्ति होती थी। यह समय सुबह 6:30 से 9 और शाम को 6:30 से 9 बजे तक का था। झील में पानी की कमी के कारण सोमवार तक यह आपूर्ति सुबह के समय 6:30 से 8 बजे और शाम के समय 6:30 से 8 बजे तक ही की जाएगी। मंगलवार से आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।