इंदिरानगर में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, 55 घरों को दूषित जलापूर्ति
इंदिरा नगर के सेक्टर 17 में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से 55 घरों में मिट्टीयुक्त पानी पहुंच रहा है। लोग मजबूरी में पानी खरीदने को विवश हैं। नगर निगम को कई बार मरम्मत के लिए कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई...
इंदिरा नगर के सेक्टर 17 में पेयजलापूर्ति के लिए गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण लगभग 55 घरों में मिट्टीयुक्त दूषित पानी पहुंच रहा है। ऐसे में मजबूरन लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत के लिए स्थानीय लोग कई बार नगर निगम से अनुरोध कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दशहरे के दिन पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। उस दौरान नगर निगम को शिकायत की गई तो कहा गया कि दशहरा बीत जाने दीजिए, मरम्मत करा दी जाएगी। मरम्मत नहीं कराई गई। दोबारा शिकायत करने पर शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके अब तक पाइप को सही नहीं किया गया। क्षेत्रीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से रोजाना हजारों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है। हम लोगों के घरों में कम दबाव पर पानी आ रहा है वह भी मिट्टीयुक्त, जो कि पीने योग्य नहीं है। मजबूरी में पीने के पानी के लिए केन खरीदना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत वहां के लोगों को हो रही है, जहां पाइप लाइन टूटी है। वहां पर लगातार पानी बहने के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।