Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊWater Laser Shows Approved for Prayagraj and Kashi with 39 17 Crore Funding

काशी-प्रयागराज में वाटर लेजर शो शुरू करने की तैयारी

प्रयागराज और काशी में श्रद्धालुओं के लिए वाटर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रयागराज के लिए 21.86 करोड़ और काशी के लिए 17.31 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शो में विजुअल और साउंड इफेक्ट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 12:18 PM
share Share

-जयवीर बोले प्रयागराज के लिए 21.86 करोड़ तथा काशी के लिए 17.31 करोड़ रुपये स्वीकृत लखनऊ। विशेष संवाददाता

काशी एवं प्रयागराज में श्रद्धालुओं और आगंतुकों के मनोरंजन के लिए वाटर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। प्रयागराज में यमुना बोट क्लब के पास लेजर शो सिस्टम लगाये जाएंगे। इसमें वाटर स्क्रीन डिस्प्ले सहित अन्य उपकरण शामिल होंगे। इसी प्रकार बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में वाराणसी घाट पर वाटर लेजर शो के लिए पूरा सिस्टम लगेगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि यूरोपीय देशों में वाटर लेजर शो काफी लोकप्रिय है। जिसको ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काशी एवं प्रयागराज में वाटर लेजर शो की तैयारी की गयी है। पर्यटक गंगा, यमुना की लहरों के साथ विजुअल एवं साउंड इफेक्ट का आनन्द ले सकेंगे। प्रयागराज में पर्यटक यमुना के दर्शन के साथ महाकुंभ के बारे में भी बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वाटर लेजर शो आधे-आधे घंटे का होगा। जिन स्थलों पर वाटर लेजर शो की व्यवस्था की गयी है, उसमें कालीघाट, नमामि गंगे घाट, मौजा गिरी घाट, बोट क्लब व त्रिवेणी दर्शन घाट हैं। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक शो का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रयागराज विदेशों में भी लोकप्रिय है।

महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालु आने की संभावना

जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयागराज के लिए 21.86 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गयी है। इसमें से प्रथम किश्त के रूप में 08 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं। वहीं काशी के लिए 17.31 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 03 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि चार महीने बाद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ-2025 का आयोजन होगा। इस बार लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में वाराणसी व प्रयागराज में शुरू होने वाला वाटर लेजर शो देश-दुनिया से आने वाले लाखों करोड़ों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें