Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWater Department Accountant s Viral Audio Exposes 30 Commission Demand

ठेकेदार से 30 प्रतिशत कमीशन मांगते जलकल लेखाकार का ऑडियो वायरल

Lucknow News - जलकल के एक लेखाकार का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ठेकेदार से 30 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है। लेखाकार ने ठेकेदार को धमकी दी कि अगर उसे पैसा नहीं मिला तो वह फाइलें नहीं करेगा। जलकल के जीएम ने ऑडियो की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदार से 30 प्रतिशत कमीशन मांगते जलकल लेखाकार का ऑडियो वायरल

जलकल के एक लेखाकार का काम के बदले 30 प्रतिशत कमीशन मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में कमीशन को लेकर जलकल के लेखाकार व ठेकेदार में बहस हो रही है। लेखाकार कह रहा है कि 15 पहले दिया था और 15 बाद में देना था। दोबारा काम किया, उसका पैसा नहीं दिया। वह ठेकेदार को धमका भी रहा है कि अगर नहीं दिया तो फाइलें नहीं कराएगा। जलकल के जीएम ने वायरल ऑडियो की जांच कराने की बात कही है। वायरल ऑडियो में लेखाकार और ठेकेदार के बीच कमीशन को लेकर बहस हो रही है। जलकल का कर्मचारी ठेकेदार से कह रहा है कि पेमेंट आ गया। ठेकेदार जवाब में हां कह रहा है। कर्मचारी.. भैय्या वह वाला निकालकर दे देना। ठेकेदार.. कौन सा। कर्मचारी.. 15 देने दिया था 15 और देना है। ठेकेदार ..जब तक पूरा फाइनल नहीं होगा दे नहीं पाउंगा। कर्मचारी..देखो असलम तुम गलत बोल रहे हो। कर्मचारी.. हमने पिछले वाले में तुमसे कमशीन नहीं लिया था। तुमसे 30 की बात हुई थी। 15 दिया था, फिर कहा था कि यह वाला पेमेंट हो जाएगा तो दे देंगे 15 प्रतिशत। कर्मचारी..अब मैं आगे से एक भी फाइल नहीं करुंगा। ठेकेदार ..आप करिए या न करिए। कर्मचारी ..तुम लोग चूतिया अच्छा बनाते हो। हमें तुमसे 15 लेकर तब काम करना था। ठेकेदार ...कल फाइलें करवाओ, बजट लगवाओ तुमको 15 मिल जाएगा। कर्मचारी ... पहले हमारा पैसा चाहिए उसके बाद आगे देखेंगे। कर्मचारी तुम्हारी एक फाइल पर बजट नहीं करेंगे। तुम रहने दो। कर्मचारी..जहां बताना हो जिसको बताना हो बता देना तुम्हारी एक फाइल नहीं करेंगे। अब एक काम करा लेना तुम। ठेकेदार आडियो में किसी मृत्युंजय का नाम ले रहा है। हिन्दुस्तान इस आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

ठेकेदारी करता है असलम

जलकल के जीएम कुलदीप सिंह ने कहा कि असलम ठेकेदारी करता है। उसने जलकल की सम्पत्तियों पर कब्जा किया था। उसमें रह रहा था। आने के बाद हमने उससे सब खाली करा लिया था। इसकी वजह से वह यहां के लोगों से रंजिश रखता है।

वर्जन

मैंने भी बुधवार को ऑडियो सुना था। यह आडियो कब का है कुछ पता नहीं है। लेकिन इसमें कर्मचारी व ठेकेदार के बीच बात हो रही है। इसकी जांच करायी जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

कुलदीप सिंह, जलकल जीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें