Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWater crisis in Geetapalli ward

गीतापल्ली वार्ड में पानी का संकट

Lucknow News - जलकल विभाग ने 3 अप्रैल तक व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही, तब तक के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 31 March 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on

जलकल विभाग ने 3 अप्रैल तक व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही, तब तक के लिए टैंकर से होगी पानी की सप्लाई

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

गीतापल्ली वार्ड के शीतला माता मंदिर नलकूप की बोरिंग फेल हो गई है। पंप से मिट्टी और बालू आने लगी। जिससे नलकूप को बंद करा दिया गया है। गीतापल्ली विराटनगर सहित कुछ मोहल्लों में पानी का जबरदस्त संकट पैदा हो गया है। लोगों को इसकी वजह से पानी नहीं मिल पाया। विभाग ने 3 अप्रैल तक नलकूप को सही होने की बात कही है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां का नलकूप काफी समय से खराब चल रहा था। इसके लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन जलकल के अधिकारियों ने बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया। अफसरों की उदासीनता के चलते यहां पानी का जबरदस्त संकट पैदा हुआ। अब अधिशासी अभियंता जोन पांच टैंकर से पानी की सप्लाई की बात कह रहे हैं। जबकि बुधवार को सुबह एक भी टैंकर पानी नहीं पहुंच पाया। मदद के लिए विभाग ने अवर अभियंता अमित कुमार का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिसका नंबर 9695726898 है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस नंबर पर फोन करने के बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिला। नंबर नहीं उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें