हिंदू लड़की की फोटो वायरल की अभद्र टिप्पणी, टूट गई शादी
Lucknow News - महानगर इलाके की एक हिंदू लड़की की फोटो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक फैज की हरकत से उसकी शादी टूट गई। परिवार ने फैज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फैज ने इंस्टाग्राम पर लड़की की फोटो के साथ अपमानजनक...

महानगर इलाके में रहने वाली एक हिंदू परिवार की लड़की की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर फैज नाम के युवक ने अभद्र टिप्पणी की। उसकी इस हरकत से लड़की की शादी टूट गई। फैज की इस हरकत से पूरा परिवार आहत है। पीड़िता के भाई ने फैज के खिलाफ महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के भाई के मुताबिक आरोपित फैज इंदिरानगर में रहता है। उसने जय भीम नाम से संचालित इंस्टाग्राम आईडी पर बहन की फोटो के साथ अभद्र कमेंट लिखा। इसके बाद उसे वायरल कर दिया। बहन की हाल में ही शादी तय हुई थी। परिवारीजन शादी की तैयारी में लगे थे। फैज की इस हरकत के कारण पूरे परिवार की बदनामी हुई और बहन की शादी भी टूट गई। इसका जिम्मेदार फैज है। इंस्टाग्राम पर वायरल फोटो और अभद्र टिप्पणी की जानकारी दो फरवरी को परिवारीजन को हुई। घटना की जानकारी साइबर क्राइम सेल हजरतगंज को चार फरवरी को दी गई थी। वहां से तफ्तीश हुई तो पता चला कि आरोपित फैज इंदिरानगर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। साइबर क्राइम सेल के माध्यम से इंस्टाग्राम आईडी को ब्लाक करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।