Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsVIP Area Park Road Faces Persistent Sewer Issues Despite High Maintenance Costs

हर महीने लाखों रुपये खर्च फिर भी पार्क रोड सीवर का समाधान नहीं

Lucknow News - पार्क रोड पर सीवर सफाई के लिए हर महीने लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सीवर जाम होने से सड़क पर नाली का पानी आ जाता है, जिससे लोगों को दिक्कत होती है। जलकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on

नगर का वीआईपी क्षेत्र माने जाने वाले पार्क रोड पर हर माह सीवर सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। बावजूद इसके वहां की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। आए दिन सीवर जाम होने से सिविल अस्पताल और चिड़ियाघर की दीवार की तरफ नाली का पानी सड़कों पर आ जा रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। उधर, जलकल विभाग का कहना है कि सीवर का मुंह आगे जाकर बंद था, जिसे खुलवा दिया गया है। अब यह समस्या नहीं रहेगी। पार्क रोड पर सामान्य दिनों में सीवर जाम होने के कारण अक्सर नाली का पानी उफन कर सड़कों पर आ जाता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है। पूरी सड़क पर ही पानी भर जाता है। पार्क रोड पर स्थित विधायक निवास कॉलोनी में रहने वालों का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं है, सालों की है। निदान के नाम पर सीवर सफाई के लिए वाहन आता है। कुछ दिन तब तो स्थिति सामान्य रहती है। उसके बाद फिर से समस्या शुरू हो जाती है। बताते हैं कि एक बार में सीवर का पानी निकालने में वाहन और श्रमिकों पर खर्च एक लाख रुपया आता है। हर महीने दो से तीन बार यह वाहन सफाई के लिए आता है। यानी कि हर महीने लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस संबंध में जलकल के जीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि सीवर का पानी आगे जाकर हैदर कैनाल में चला जाता है। बार-बार सीवर जाम होने की जब समस्या जानी गई तो पता चला कि ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए एलडीए ठेकेदार ने वहां सीवर के मुहाने को मिट्टी डाल कर बंद कर दिया था, उसे शुक्रवार को खुलवा दिया गया है। आगे से यह समस्या नहीं रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें