Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsViolent Clash Between Neighbors in Govindpur Leads to Six Injuries

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, छह घायल

Lucknow News - मोहनलालगंज के गोविन्दपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में छह लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर एक-दूसरे के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, छह घायल

मोहनलालगंज। संवाददाता गोविन्दपुर में पुरानी रंजिश के चलते रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनो पक्षों से महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनो की ओर से तहरीर लेकर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोविन्दपुर में रहने वाले राम समुझ की पड़ोसी पृथ्वीपाल के परिवार में कई सालों से रंजिश चल रही है। रविवार रात मामूली विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनो पक्षों से लाठी-डंडे चले। हमले में छह लोग जख्मी हो गए। एक से राम समुझ उनकी पत्नी मालती व पुत्री मोनिका व दूसरे पक्ष से पृथ्वीपाल उनका भाई धनीराम व भाई की पत्नी कांती घायल हुई।

बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने रामसमुझ की पत्नी मालती की तहरीर पर अमरेश, धनीराम, पृथ्वीपाल, हरिकेश, राकेश, कल्लू व संतचरन व पृथ्वीपाल की तहरीर पर रामसमुझ, मालती व मोनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें