Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsViolent Clash at KGMU Trauma Center Relatives and Guards Fight Over Body

ट्रॉमा में शव मांगने पर गार्डों ने तीमारदारों को बेरहमी से पीटा

Lucknow News - केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शव के पोस्टमार्टम को लेकर तीमारदारों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई। तीमारदार शव ले जाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कर्मचारी पोस्टमार्टम के बिना शव देने से मना कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
ट्रॉमा में शव मांगने पर गार्डों ने तीमारदारों को बेरहमी से पीटा

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार देर रात तीमारदार और सुरक्षा गार्डों में जमकर मारपीट हुई। आरोप हैं कि परिवारीजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। शव को ले जाने लगे। जिस पर सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों ने तीमारदारों को रोका। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर लात-घूंसे, बेल्ट चलीं। इसकी वजह से एक तीमारदार के चेहरे और सिर पर गहरे जख्म हो गए। खून से लथपथ एक तीमारदार शव छोड़कर भागा। प्राइवेट हॉस्पिटल में पट्टी कराई। पुलिस कुछ तीमारदारों को पकड़कर कोतवाली ले गई है। एक घंटे नहीं मिला इलाज

सड़क हादसे में हरदोई स्थित रहीमाबाद टीकर निवासी आशीष मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारीजन उन्हें लेकर रात करीब 12 बजे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। साले शशि मौर्य का आरोप है कि जीजा आशीष की तबीयत गंभीर थी। सिर समेत शरीर के दूसरे अंगों में गहरी चोटें आई थीं। करीब एक घंटे बाद भी ट्रॉमा में मरीज का इलाज शुरू नहीं हुआ था। काफी मिन्नतों के बाद मरीज को कैजुअल्टी में ले गए। तब तक मरीज की सांसें थम चुकी थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया।

बेल्ट व डंडों से मारा

शशि का आरोप है कि हम लोग शव ले जाने लगे। इसी दौरान कर्मचारियों ने शव देने से मनाकर दिया। कहा पोस्टमार्टम के बिना शव नहीं दिया जाएगा। इस बात को लेकर कुछ कहासुनी होनी लगी। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी आ गए। बिना किसी वजह के तीमारदारों को धक्का देकर मारने लगे। आरोप हैं कि सुरक्षाकर्मी व कर्मचारियों ने तीमारदारों को बेल्ट और डंडों से मारा।

घायल तीमारदार ने प्राइवेट में कराई ड्रेसिंग

खून से लथपथ एक तीमारदार ट्रॉमा से भागने में कामयाब रहा। उसने निजी अस्पताल में इलाज कराया। सिर में घाव की वजह से पट्टी बांधी गई। चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। तीमारदार शशि का आरोप है कि कर्मचारियों ने तीन तीमारदारों को पकड़कर बंधक बना लिया। हालांकि बाद में चौक पुलिस आई। उसने तीमारदारों को पकड़ लिया। शव को नियमानुसार कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

वर्जन

मरीज को ब्रॉड डेड हालत में ट्रॉमा लाया गया था। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। डॉक्टर-कर्मचारियों ने नियमों का हवाला दिया। तीमारदारों ने नहीं सुनी। इसी बात को लेकर तीमारदार व गार्डों में मारपीट हुई। मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस में भी मामला विचाराधीन है।

डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें