शराब ठेके पर युवक भिड़े, पथराव में फटे सिर
Lucknow News - - सिगरेट खरीदते वक्त हुआ विवाद काकोरी, संवाददाता काकोरी के दुर्गागंज में मंगलवार रात शराब
काकोरी के दुर्गागंज में मंगलवार रात शराब ठेके के सामने युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। पथराव में एक युवक का सिर फट गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मोहद्दीनपुर निवासी अनूप कुमार मंगलवार रात दोस्त विमल के साथ एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। दुर्गागंज शराब ठेके के पास रुक कर वह सिगरेट खरीदने लगे। तभी चौधरीखेड़ा निवासी शालू ने गाली दी। मना करने पर आरोपी उग्र हो गया। शालू ने पलिया निवासी सलीम के साथ मिल कर हमला कर दिया। झगड़ा होते देख सैदपुर निवासी अमित बीच बचाव करने लगे। जिसके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान पथराव किया गया। जिसमें अनूप का सिर फट गया। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि अनूप और शालू के बीच पहले से विवाद चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।