पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत
Lucknow News - ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग कर की नारेबाजी बीकेटी, संवाददाता बीकेटी के संसारपुर में
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग कर की नारेबाजी बीकेटी, संवाददाता
बीकेटी के संसारपुर में रविवार को पिकअप और बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। उधर, मुआवजे और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर परिवार वाले बड़ी संख्या में एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
बीकेटी के संसारपुर निवासी मनोज (22) कमलेश के साथ रविवार सुबह पहाड़पुर स्थित मिल से काम कर बाइक से घर लौट रहे थे। सुबह करीब 9:30 बजे वह संसारपुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक मनोज चला रहा था। टक्कर से दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर पड़े। उधर,भागने के चक्कर में पिकअप चालक मनोज को रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही मनोज की मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने पिकअप ड्राइवर को दौड़ा कर पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कमलेश को अस्पताल भेजवाया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन मुआवजे व दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर नारेबाजी करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक हंगामा चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।