ग्राम विकास अधिकारी प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया स्थगित
Lucknow News - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कोरोना वायरस के चलते 19 मार्च से 2 अप्रैल तक ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रमाण पत्र...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कोरोना वायरस के चलते 19 मार्च से 2 अप्रैल तक ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया स्थगित कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्रा के मुताबिक कोरोना वायरस के रोकथाम व बचाव के लिए सत्यापन प्रक्रिया स्थगित की गई है। प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आयोग की वेबसाइट से जरूरी कागजात डाउनलोड करके रख लें। इसके लिए पुन: निर्धारित तिथियों की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी। इसके अलावा 3 अप्रैल से 2 जून तक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।