Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsVigilance to Interrogate Former IAS Mohinder Singh in Multi-Crore Memorial Scam

स्मारक घोटाले में पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह को सवालों में घेरेगी विजिलेंस

Lucknow News - विजिलेंस पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह से सोमवार को अरबों रुपये के स्मारक घोटाले और नोएडा प्राधिकरण के फर्जीवाड़े के संबंध में पूछताछ करेगी। मोहिंदर सिंह ने पहले कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए थे, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 15 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

चौथी नोटिस के बाद भी न आने पर विजिलेंस ने दिखाए थे सख्त तेवर मोहिंदर सिंह ने ख़ुद संपर्क कर आज आने को कहा था

नोएडा प्राधिकरण के फर्जीवाड़े पर भी होगी पूछताछ

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

अरबों रुपये के स्मारक घोटाले में विजिलेंस का सामना करने से बच रहे पूर्व आईएएस मोहिन्दर सिंह से सोमवार को पूछताछ की जाएगी। विजिलेंस अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर उन्हें सवालों के जरिए घेरने की तैयारी कर चुकी है। इस मामले में कई अन्य कर्मचारियों के बयान के आधार पर ही पूर्व आईएएस से कई सवालों का जवाब मांगा जाएगा। इसके साथ ही मोहिन्दर सिंह से नोएडा प्राधिकरण के फर्जीवाड़े में भी सवाल जवाब होंगे।

स्मारक घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद इसका संज्ञान ईडी ने भी लिया था। ईडी के भी कई नोटिस देने के बाद मोहिन्दर सिंह पूछताछ के लिए आए थे। उस समय उन्होंने कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। ईडी ने मोहिन्दर सिंह के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापा मारा था तो वहां मिले हीरे जवाहरात देख कर अधिकारी दंग रह गए थे। चंडीगढ़ स्थित उनकी कोठी से पांच लाख रुपये का हीरा मिला था। इसके अलावा भी कई सम्पत्तियों के दस्तावेज मिले थे। स्मारक घोटाले की जांच तेजी से आगे बढ़ने लगी तो कई और साक्ष्य सामने आए। इनकी सच्चाई परखने के लिए ही विजिलेंस ने पूर्व आईएएस मोहिन्दर सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस दी थी। इस घोटाले के समय मोहिन्दर सिंह प्रमुख सचिव आवास थे। विजिलेंस उन्हें नोएडा प्राधिकरण में हुए फर्जीवाड़ा के बारे में भी सवाल जवाब कर सकती है। इस फर्जीवाड़ा के समय मोहिन्दर सिंह नोएडा प्राधिकरण के सीईओ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें