Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊVigilance Investigation Launched into NHM Contract Doctor Recruitment in CMO Office

संविदा डॉक्टरों की भर्ती मामले में विजलेंस ने 15 से की पूछताछ

सीएमओ कार्यालय में एनएचएम के तहत संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती की विजलेंस जांच शुरू हो गई है। आरोप है कि भर्ती में एक जाति विशेष को प्राथमिकता दी गई। उच्च स्तर के अधिकारियों की एक टीम ने जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 Oct 2024 07:20 PM
share Share

सीएमओ कार्यालय में एनएचएम के तहत संविदा पर हुई डॉक्टरों की भर्ती की विजलेंस जांच शुरू हो गई है। विजलेंस टीम ने भर्ती प्रक्रिया से जुड़े 15 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से पूछताछ की है। आरोप है कि संविदा भर्ती में एक जाति विशेष के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई। गोमती नगर निवासी व हाईकोर्ट अधिवक्ता विकास शुक्ला ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, विजिलेंस, ईडी आदि से भर्ती प्रक्रिया में धांधली की शिकायत की है। शिकायती पत्र पर मुख्यमंत्री ने डीएम को जांच के आदेश दिए थे। इसी क्रम में डीएम ने जांच कमेटी गठित की। इसमें उच्च स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने कई साल से तैनात जिला प्रोग्राम मैनेजर समेत भर्ती से जुड़े कई अन्य के बारे में पता लगाया है। उनकी संपत्ति तथा आरोपों से जुड़े तथ्य जुटाए हैं। विजिलेंस ने भी भर्ती प्रक्रिया और भर्ती डॉक्टरों का ब्योरा जुटाया है। भर्ती प्रक्रिया से जुड़े हेल्थ कोऑर्डिनेटरों, डॉक्टरों समेत करीब 15 लोगों पूछताछ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें