सही सवाल पूछें, समस्याओं को सही से बताएं: कुलपति
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग के छात्रों को सफलता के लिए समस्या पहचानने और उसे स्पष्ट रूप से परिभाषित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने सही सवाल पूछने के महत्व पर जोर दिया।...
- कुलपति ने एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग के छात्रों को सफलता के सूत्र बताए लखनऊ, संवाददाता।
आज के तेजी से बदलते और प्रतिस्पर्धी वातावरण में छात्रों और पेशेवरों को उन समस्याओं को पहचानने की क्षमता विकसित करनी चाहिए, जिनका वह सामना कर रहे हैं। सही सवाल पूछना अत्यंत आवश्यक है। केवल समस्या को सही तरीके से परिभाषित करने से ही हम सार्थक और स्थायी समाधान पा सकते हैं। ये बातें कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कही। वह एलयू में वाणिज्य विभाग के तहत एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग की ओर से आयोजित व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे।
कुलपति प्रोफेसर राय ने सफलता के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षिक या पेशेवर लक्ष्य की दिशा में यात्रा की शुरुआत समस्या को पहचानने, उसे स्पष्ट रूप से परिभाषित करने और फिर व्यवस्थित और कठोर शोध के जरिए परिणाम प्राप्त करने से होती है। निदेशक प्रो. अवधेश कुमार ने अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया के उद्योग अनुभवों के बीच पुल बनाने के महत्व पर जोर दिया। वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. रचना मुज्जू, प्रो. राम मिलन समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।