पुनर्वास विवि कुलपति ने परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया
Lucknow News - डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में कुलपति प्रो. संजय सिंह ने अधिसत्र परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा कक्ष की व्यवस्थाओं की जाँच की और अधिकारियों को निर्देश दिए। परीक्षा...
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में स्नातक और परास्नातक स्तर पर संचालित अधिसत्र परीक्षाओं का कुलपति प्रो. संजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष में व्यवस्थाएं परखते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रश्नपत्र के संबंध में परीक्षार्थियों से संवाद किया। परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय ने कुलपति को बताया कि सोमवार को कई पालियों में बीटेक, बीवीए फाइन आर्ट, बीए, बीकॉम, बीकॉम एलएलबी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं कराई गईं। दोनों पालियों में 1878 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. वीके सिंह, कुलानुशासक प्रो. सीके दीक्षित, डॉ. पुष्पेन्द्र मिश्रा, डॉ. आशुतोष पांडेय उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।