मॉडल वेंडिंग जोन के नियम और शर्तों का विरोध
Lucknow News - गोमती नगर के विभूति खंड में मॉडल वेंडिंग जोन के नियमों पर टीवीसी के सदस्यों ने विरोध जताया है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिना बैठक के नियम पास किए गए और प्रति दुकान पांच हजार...
गोमती नगर के विभूति खंड में बनाए गए मॉडल वेंडिंग जोन को लेकर बने नियम और शर्तों को लेकर टीवीसी (टाउन वेंडिंग कमेटी) के सदस्यों ने विरोध जताया है। शुक्रवार को टीवीसी की आयोजित बैठक में कहा गया कि बिना टीवीसी की बैठक में पास हुए नियम और शर्तों को कैसे नगर निगम के अधिकारियों ने पास कर दिया। मॉडल वेंडिंग जोन में प्रति दुकान किराया पांच हजार किए जाने पर भी नाराजगी जताई। टीवीसी की बैठक में शामिल कमेटी सदस्य अशोक कुमार गुप्ता, अख्तर हुसैन, कैलाश नाथ श्रीवास्तव, शिव कुमार रावत,पूजा पाल आदि ने नगर निगम के रवैय पर विरोध जताया। आरोप लगाया कि मॉडल वेंडिंग जोन के नाम पर कुछ बड़े लोगों को लाभ पहुंचाने व पथ विक्रेताओं का आर्थिक शोषण करने का कार्य किया जा रहा है। पथ विक्रेताओं से मॉडल वेंडिंग जोन के नाम पर 5000 रुपये प्रति महीना व 50 हजार रुपये एडवांस जमा कराने की तैयारी की जा रही है। इसका सदस्यों ने विरोध किया। कहा कि यदि अधिनियम और नियम के तहत सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो फुटपाथ दिवस के अवसर पर सभी सदस्यगण मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के उनके आवास पर जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।