तहरी भोज के जरिए दिया सामाजिक समरसता का संदेश
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने सामाजिक समरसता के क्रम में शुक्रवार को
लखनऊ, संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने सामाजिक समरसता के क्रम में शुक्रवार को नाका, विजय नगर स्थित महर्षि सुपंच सुदर्शन मंदिर प्रांगण में तहरी सहभोज का आयोजन किया। वीएचपी, शिवाजी नगर प्रखंड की ओर से आयोजित सहभोज में धानुक, वाल्मीकि, निषाद समाज के लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री सरजीत सिंह डंग ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक समरसता की बहुत आवश्यक है। सहभोज जैसी गतिविधियों से समाज में सामाजिक समरसता का प्रसार कर सकते हैं। कार्यक्रम में गणेश शंकर पवार, अंकुश सूरी, मनोज, संतोष, प्रेम यादव, अमरपाल, राहुल, प्रदीप, वीरेंद्र समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।