Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsVaranasi Girls Crowned Champions at State-Level Women s Kabaddi Championship

धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वाराणसी बना चैंपियन

Lucknow News - लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय ओपन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में वाराणसी की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती। फाइनल में वाराणसी ने मिर्जापुर को 29-24 से हराया। सेमीफाइनल में वाराणसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वाराणसी बना चैंपियन

लखनऊ, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय ओपन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में वाराणसी की लड़कियों ने दमदार प्रदर्शन किया और चैंपियन बनीं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेई क्रीड़ा संकुल में खेले गए फाइनल में वाराणसी मंडल ने मिर्जापुर मंडल को 29-24 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में वाराणसी ने लखनऊ को 48-24 से और मिर्जापुर मंडल ने मेरठ को 39-13 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था। आज मुकाबलों की शुरुआत खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा, जि्ला कबड्डी संघ लखनऊ के पूर्व सचिव सीजी शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें