Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Women s Handball Team Prepares for National Games in Uttarakhand

पदक जीतने को महिला हैंडबाल खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

Lucknow News - उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी शुरू कर दी है। 26 खिलाड़ियों का कैंप केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहा है। पिछले राष्ट्रीय खेलों में टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 Jan 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड होने वाले राष्ट्रीय खेलों की हैंडबॉल स्पर्धा के लिए यूपी की महिला टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की 26 खिलाड़ियों का कैंप शनिवार से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुआ। मुख्य प्रशिक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय और सहायक प्रशिक्षक अंकिता रत्न के निर्देशन में कैंप में शामिल खिलाड़ी स्टेडियम के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हाल में अभ्यास कर रहे हैं। गोवा में हुए राष्ट्रीय खेलो में प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम पदक नहीं हासिल कर सकी थी। उसे पांचवा स्थान मिला था। ऐसे में इस बार उत्तर प्रदेश महिला हैंडबाल टीम पदक हासिल करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। कैंप में इस समय 22 खिलाड़ी मौजूद है। यूपी हैंडबाल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में सात से 11 फरवरी तक हैंडबॉल के मुकाबले खेले जायेंगे। यहां चल रहे कैंप से यूपी टीम गठित की जायेगी। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। तीन फरवरी को 16 सदस्यीय टीम उत्तराखंड रवाना होगी।

कैंप में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी- निक्की चौहान, समृद्धि सिंह, आरती यादव, मोनी चौधरी, मोना, रेशमा, तेजस्वनी सिंह, युक्ता कुमारी, नैना, राजपति, सुमन, आराधना त्रिपाठी, शिवा सिंह, सुनीता राज, सपना कश्यप, चंद्रा पांडेय, उषा प्रजापति, मुस्कान, विधि राव, रेनू पाल, खुशबू और प्रीति यादव, सुरक्षित खिलाड़ी- आकांक्षा सिंह, सताक्षी पाल, अनुराधा शर्मा, ज्योति चौहान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें