Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Warriors Entertain Fans Despite Loss in Women s Premier League Match

चौके-छक्कों की बारिश में गूंजा दर्शकों का शोर, लेजर शो की सतरंगी रोशनी ने बढ़ाया रोमांच

Lucknow News - महिला प्रीमियर लीग के 16वें मैच में यूपी वॉरियर्ज ने हार के बावजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जार्जिया वाल और ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी ने दर्शकों को उत्साहित किया। लेजर शो और कनाडाई गायिका जोनिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 March 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
चौके-छक्कों की बारिश में गूंजा दर्शकों का शोर, लेजर शो की सतरंगी रोशनी ने बढ़ाया रोमांच

इकाना स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के 16वें हाईवोल्टेज मुकाबले में हार के बावजूद यूपी वॉरियर्ज के खिलाड़ियों ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहीं जार्जिया वाल को दर्शक आवाज लगाते रहे। इकाना में वॉल का साथ दे रही ग्रेस हैरिस के चौकों पर भी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और बल्लेबाजों को धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। मेजबान यूपी वॉरियर्ज मैदान में उतरी तो खचाखच न भरा होने के बावजूद खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने पहुंची भीड़ के शोर से इकाना स्टेडियम गूंज उठा। बीते तीन मार्च को यूपी वॉरियर्ज ने जब गुजरात जायंट्स के खिलाफ इकाना में आगाज किया था तो उस समय दर्शक दीर्घा में सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार को स्टेडियम के अधिकांश स्टैंड में दर्शकों की भीड़ नजर आई। युवक-युवतियां ही नहीं तमाम लोग अपने परिजनों के साथ मैच देखने पहुंचे। घरेलू मैदान पर मिले दर्शकों के समर्थन के बीच यूपी वॉरियर्ज ने खुल कर हाथ दिखाए। इस बीच दर्शक भी चौके-छक्के की फरमाइश करते रहे। हजारों वॉट के स्पीकर पर बज रही फिल्मी गानों पर दर्शक खूब थिरके। ढोल की आवाज पर लोगों ने भांगड़ा किया। मुंबई इंडियंज की और मैथ्यूज और नैटली सिवर ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने मिल कर मैच को मुंबई के पक्ष में पहुंचाया।

लेजर शो ने चुराया आकर्षण

वॉरिजर्य की बल्लेबाजी खत्म होते ही इकाना स्टेडिमय की लाइटें बंद हो गईं। फ्लडलाइट के बंद होते ही दर्शकों ने जमकर शोर मचाया लेकिन अभी दर्शक कुछ समझ पाते कि स्टेडियम के विभिन्न कोनों से रंग बिरंगी रोशनी चमकनी शुरू हो गई। इस रोशनी में थोड़ी देर के लिए इकाना स्टेडियम की रंगत बदली नजर आई। सतरंगी रोशनी की चमक देख कर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। पांच मिनट तक चलते लेजर शो ने दर्शकों को दीवाना कर दिया।

लेजर शो के बाद कलाकारों ने मोहा मन

लेजर शो के बाद कनेडियन सिंगर जोनिता गांधी ने गीत प्रस्तुत किए। स्टेडियम के एक तरफ बनाए गए मंच में उनके साथ कलाकार भी मौजूद रहे। जोनिता ने देवा...देवा गाकर शो शुरू किया। इसके बाद सइया जी से ब्रेकअप सांग प्रस्तुत किया। उनके गानों और कलाकारों के प्रदर्शन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। जोनिता ने एक के बाद एक गाने गाकर समां बांध दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें