Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Transport Corporation Outsources Four More Depots to Private Firms

रोडवेज के चार और डिपो हुए निजी कंपनियों के हवाले

परिवहन निगम ने चार डिपो, सोहराब गेट, छुटमलपुर, एटा और विकास नगर, प्राइवेट कंपनियों को सौंप दिए हैं। अब यूपी में 20 डिपो का संचालन निजी फर्मों द्वारा किया जाएगा। इन डिपो के मेंटेनेंस का ठेका मेसर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 20 Nov 2024 10:21 PM
share Share

परिवहन निगम ने बुधवार को प्रदेश के चार और डिपो निजी हाथों के हवाले कर दिए। इनमें मेरठ क्षेत्र का सोहराब गेट डिपो, सहारनपुर क्षेत्र का छुटमलपुर डिपो, अलीगढ़ क्षेत्र का एटा डिपो और कानपुर क्षेत्र का विकास नगर डिपो शामिल हैं। अब प्रदेश के 19 डिपो का काम प्राइवेट फर्म संभालेगी। नोएडा डिपो पहले ही प्राइवेट फर्म को सौंप दिया गया था। लिहाजा, अब यूपी के सभी 20 रीजन में एक-एक डिपो का काम आउटसोर्स कंपनियों के जिम्मे हो गया है। परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक सोहराबगेट डिपो को प्रति किलोमीटर पांच रुपये सात पैसे, छुटमलपुर डिपो को प्रति किलोमीटर ₹4.96, एटा डिपो को प्रति किलोमीटर चार रुपये 69 पैसे की दर पर मेसर्स टीकेजी ऑटोमोबाइल्स आगरा ने लिया है। कानपुर के विकास नगर डिपो को ₹5.17 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से मेसर्स जयपुर ऑटो रिपेयर सेंटर ने ठेके पर लिया है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिन फर्मों ने डिपो में बसों के मेंटेनेंस का ठेका लिया है उन फर्मों को स्पेयर पार्ट्स, लेबर, यूरिया, लुब्रिकेंट टायर और अन्य स्पेयर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

ये डिपो पहले ही हो गए थे प्राइवेट

परिवहन निगम की तरफ से 15 डिपो प्राइवेट हाथों में सौंपे गए थे। इनमें नजीराबाद डिपो, हरदोई डिपो, अवध डिपो, जीरो रोड डिपो, ताज डिपो, साहिबाबाद डिपो, बदायूं डिपो, इटावा डिपो, झांसी डिपो, कैंट डिपो, बांदा डिपो और बलरामपुर डिपो शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें