ऑनलाइन परिवहन सेवाओं में देश में टॉप पर यूपी
Lucknow News - - असम दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे और तमिलनाडु चौथे स्थान पर - परिवहन विभाग
- असम दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे और तमिलनाडु चौथे स्थान पर - परिवहन विभाग ने अब तक 49 ऑनलाइन सेवाएं कर दी हैं
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
यूपी परिवहन विभाग ने ऑनलाइन (फेसलेस) सेवाओं के मामले में रफ्तार पकड़ी और अब उत्तर प्रदेश इस तरह की सेवाओं के मामले में देश में टॉप पर पहुंच गया है। अब तक परिवहन विभाग ने 49 सेवाएं फेसलेस कर दी हैं। ऑनलाइन सेवाओं के मामले में लक्षद्वीप अपने लक्ष्य से कोसों दूर रह गया है। यहां पर अभी तक सिर्फ एक सेवा ही ऑनलाइन हो पाई है। वहीं असम दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे और तमिलनाडु चौथे स्थान पर है।
यूपी में अब ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन संबंधी कार्यों के लिए जनता को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि घर बैठे ही काम पूरा हो रहा है । ड्राइविंग लाइसेंस की सभी सेवाएं फेसलेस होने से जनता को काफी सहूलियत मिली है। विभाग की अब तक 49 सेवाएं फेसलेस कर दी गई हैं जो शेष रह गई हैं, उन्हें भी जल्द फेसलेस किए जाने की तैयारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश अब देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो फेसलेस सेवाओं के मामले में पहले स्थान पर काबिज हो गया है।
-------------------
किस राज्य की कितनी सेवाएं हुईं फेसलेस
उत्तर प्रदेश में 49, असम में 46, पश्चिम बंगाल में 46, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 42, महाराष्ट्र में 42, आंध्र प्रदेश में 42, राजस्थान में 35, गुजरात में 34, हरियाणा में 34, जम्मू कश्मीर में 31, बिहार में 31, गोवा में 27, दादरा नगर हवेली में 26, मध्य प्रदेश में 24, दिल्ली में 22, पंजाब में 22, छत्तीसगढ़ में 21, चंडीगढ़ में 21, केरल में 20, हिमांचल प्रदेश में 17, मणिपुर में 13, सिक्किम में 12, उड़ीसा में 12, मेघालय में 11, झारखंड में नौ, पुडुचेरी में नौ, लद्दाख में पांच, मिजोरम में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन, नागालैंड में तीन, त्रिपुरा में तीन, उत्तराखंड में तीन, अंडमान एंड निकोबार में दो और लक्षद्वीप में एक सेवा फेसलेस हुई है।
-------------------
ये सुविधाएं हुईं ऑनलाइन
परिवहन विभाग की ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन और परमिट सम्बंधी 49 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया। इनमें से 16 सेवाएं ऐसी हैं जिनमें ऑटो अप्रूवल की व्यवस्था बनाई गई। ऑटो अप्रूवल वाली सेवाओं के लिए आवेदकों को आरटीओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। लर्नर लाइसेंस में पता बदलने, लर्नर लाइसेंस में फोटो व साइन बदलना, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस जारी करना, लर्नर लाइसेंस निकलवाने का प्रावधान करना, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण (जिसमें वाहन चलाने की दक्षता जांचने की जरूरत नहीं है), ड्राइविंग लाइसेंस में बायोमेट्रिक्स बदलना, ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो व साइन बदलना, लाइसेंस से वाहन का श्रेणी समर्पण, डुप्लीकेट सार्वजनिक सेवा वाहन (पीएसवी) बैज जारी करना, कंडक्टर लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट कंडक्टर लाइसेंस जारी करना, कंडक्टर लाइसेंस निकलवाने का प्रावधान करना, कंडक्टर लाइसेंस में पता बदलना, कंडक्टर लाइसेंस में बायोमेट्रिक्स बदलना, पंजीकरण प्रमाणपत्र शुल्क जमा करना, पंजीकरण प्रमाणपत्र में पता बदलना जैसी सेवाएं शामिल हैं। वाहन फोर से सम्बंधित पांच सेवाओं, सारथी फोर से सम्बंधित 22 सेवाओं और परमिट से सम्बंधित छह सेवाओं को पोर्टल पर लाइव किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।