पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी : मयूर माहेश्वरी
Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने कहा है कि बंद पड़ी

लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने कहा है कि बंद पड़ी कताई मिलों की भूमि का सदुपयोग करने का एक सुनहरा अवसर है। यूपीसीडा इन जमीनों पर अत्याधुनिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी। आईटी पार्क, ईवी और सौर ऊर्जा इकाइयां, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां, वस्त्र और ऑटोमोबाइल उद्योग स्थापित किए जाएंगे। क्षेत्रीय विकास योजनाओं के अनुसार उद्योगों का विकास होगा। हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। स्थानीय बाजारों को बढ़ावा मिलेगा। राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा। व्यापार को सुगम बनाया जाएगा। औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाएगा। यह पहल उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। राज्य को विकास के नए शिखर पर ले जाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।