Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh to Invest 53 11 Crore in Amousi Industrial Area Development

योगी सरकार ने शुरू की अमौसी औद्योगिक क्षेत्र के व्यापक कायाकल्प की तैयारी

योगी सरकार ने लखनऊ के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 53.11 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। इसमें सड़क निर्माण, जल निकासी, डिसिल्टिंग चैंबर और इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Sep 2024 02:06 PM
share Share

-उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा 53.11 करोड़ की लागत से निर्माण व विकास कार्य होंगे पूर्ण -सड़क निर्माण, जल निकासी लाइनें, डिसिल्टिंग चैंबर व इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की भी होगी स्थापना

लखनऊ। विशेष संवाददाता

योगी सरकार ने लखनऊ के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र के भी कायाकल्प की योजना बना ली है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 53.11 करोड़ रुपये खर्च कर इसमें सड़क सुधार, जल निकासी लाइनें, डिसिल्टिंग चैंबर समेत स्टेट ऑफ द आर्ट इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना का काम कराएगा। कॉमन फैसिलिटी सेंटर को भी परियोजना के अंतर्गत अपग्रेड किया जाएगा। इन सभी कार्यों को अटल औद्योगिक अवसंचरना मिशन के तहत पूरा किया जाएगा।

अटल औद्योगिक अवसंरचना मिशन के अंतर्गत चमकेगा अमौसी औद्योगिक क्षेत्र

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि इन विकास कायों के माध्यम से राज्य में नए औद्योगिक अवसर और संभावनाएं सामने आएंगी, और लखनऊ एक मजबूत औद्योगिक मॉडल के रूप में उभरेगा।

इन विकास कार्यों से बदलेगा अमौसी का कलेवर

-विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण व 800 मीटर पक्की सड़कों का निर्माण होगा

-जल निकासी व संचयन प्रणाली के लिए विभिन्न सड़कों के किनारे 7 पुलिया और 2.89 किमी लंबी डल निकासी लाइन समेत 98 डीसिल्टिंग चैंबर का निर्माण किया जाएगा।

-73044 वर्ग मीटर क्षेत्र को घास, पेड़ पौधों के जरिए ग्रीनरी कवर के तौर पर विकसित किया जाएगा।

-प्रवेश सड़कों और पार्कों के किनारे बागवानी के लिए वर्षा जल संचयन समेत विभिन्न प्रणालियां विकसित की जाएंगी।

-परियोजना के अंतर्गत 13 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर का उन्नयन होगा जिसमें 33 केवी और 11 केवी के तारों को एंट्री गेट पर अंडरग्राउंड बिछाना, स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट वाले हाई मास्ट पोल और केबलों की स्थापना की जाएगी। डिस्प्ले बोर्ड और क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ाने वाले एलईडी फसाड लाइटिंग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें