धान की सीधी बुआई की तकनीक अपनाने के लिए रोडमैप तैयार करेगी सरकार
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश में धान की सीधी बुआई (डीएसआर) के उपकार और यूपी एक्सीलेरेटर

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में धान की सीधी बुआई (डीएसआर) के उपकार और यूपी एक्सीलेरेटर प्रोग्राम रोडमैप तैयार करेगा। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) एवं यूपी एक्सीलेरेटर प्रोग्राम ने गुरुवार को इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें वर्ष 2025 की खरीफ में धान की सीधी बुवाई की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शोध संस्थानों, सरकारी एजेंसियों और निजी क्षेत्र के भागीदारों के बीच सहयोग को सशक्त बनाना था, जिससे उत्तर प्रदेश में डीएसआर की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाया जा सके।
यूपी एक्सीलेरेटर प्रोग्राम के तहत, 2024 में डीएसआर अपनाने का दायरा लगभग 80,000 हेक्टेयर तक पहुंच चुका है, जो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है। चर्चा के दौरान डीएसआर को और अधिक बढ़ाने के लिए एक संगठित कार्ययोजना की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जिसमें कार्बन क्रेडिट, प्रमाणन तंत्र और नवीनतम तकनीकों जैसी भविष्य उन्मुख रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। ड्रोन, प्रिसीजन फार्मिंग, मृदा पोषण, जैव उर्वरक और मशीनीकरण जैसी प्रमुख नवाचारों को अपनाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई, जिससे इनपुट लागत को कम किया जा सके, श्रमिकों की कमी को दूर किया जा सके और उत्पादकता में सुधार किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह ने की। बैठक में नीति-निर्माताओं, कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, निजी क्षेत्र के भागीदारों, एफपीओ प्रतिनिधियों, प्रगतिशील किसानों और विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।