Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Teachers Union to Launch Jail Bharo Movement for Old Pension Restoration and Regularization

पुरानी पेंशन के लिए शिक्षक संघ का जेल भरो आन्दोलन दो से

-उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैठक में दी आन्दोलन की चेतावनी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। उप्र.माध्यमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 10 Nov 2024 07:55 PM
share Share

उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण, कैशलेश इलाज समेत 18 सूत्री मांगों के निस्तारण को लेकर दो दिसम्बर से जेल भरो आन्दोलन करेगा। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय जेल भरो आन्दोलन का आगाज विधान भवन के सामने से होगा। रविवार को योजना भवन निकट स्थित प्रदेश कार्यालय शिक्षक सदन में आयोजित बैठक में संघ के प्रदेशीय पदाधिकारियों ने जेल भरो आन्दोलन पर सहमति जतायी। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगों पर शिक्षा विभाग के अफसर और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व में शिक्षक संघ मांगों के निस्तारण को लेकर जिल मुख्यालय, मण्डलीय मुख्यालय और पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पर 22 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद अभी तक सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। आन्दोलन में प्रदेश भर के शिक्षक शामिल होंगे। संघ के महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि यदि इस बीच विभाग व शासन की ओर से वार्ता के लिए संपर्क किया जाता है, तो संगठन वर्ता करने को तैयार है। बैठक में संगठन के कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र शर्मा, रामानंद त्रिवेदी, प्रांतीय मंत्री राम मोहन सिंह, मुन्ना मिश्रा, रजनीश सिंह व राकेश सिंह आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें