पुरानी पेंशन व वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय के लिये धरना आज
लखनऊ में माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ और वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने सहित 18 मांगों के लिए धरना देने का ऐलान किया है। यह धरना शिक्षकों के भविष्य और बुढ़ापे की सुरक्षा को...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों और वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने, एनओसी विहीन स्थानांतरण व कैशलेस इलाज समेत 18 सूत्री मांगों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में धरना देगा। संगठन के प्रदेशीय मंत्री संजय द्विवेदी और जिलाध्यक्ष महेश राम का कहना है कि यह धरना शिक्षकों के भविष्य व बुढ़ापे की सुरक्षा को लेकर है। शिक्षक संघ शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। धरने में प्रदेश भर के शिक्षक शामिल होंगे। शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुरानी पेंशन चाहिये। सरकार नई पेंशन स्कीम बंद करे। तदर्थ शिक्षकों को स्थायी किये जाए। एनपीएस में राज्य सरकार की पूरी राशि जमा करायी जाए। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को समान कार्य के लिये समान वेतन देने की शासन व्यवस्था करे। शिक्षक कैशलेश समेत अन्य मांगों पर निदेशक कार्यालय का घेराव कर धरना देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।