Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission Announces Recruitment for 2702 Junior Assistant Posts

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर करेगा भर्ती

Lucknow News - - आवेदन 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक लिए जाएंगे लखनऊ- विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 26 Nov 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

- आवेदन 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक लिए जाएंगे लखनऊ- विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसमें किसी भी तरह का संशोधन 29 जनवरी तक किया जा सकेगा। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने मंगलवार को आवेदन लेने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की। आवेदन आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आवेदन के लिए प्रारंभहिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) वाले पात्र होंगे। सामान्य चयन के 2568 और विशेष चयन के 134 पद हैं। विभागवार पदों के बारे में जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। आवेदन के लिए माध्यम शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई भी परीक्षा उत्तीण वाले पात्र होंगे। हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में क्रमश: 25 व 30 शब्द प्रति मिनट न्यूनतम होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर में ट्रिपल सी या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आवेदन के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा तय आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयन लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिकों, महिला, दिव्यांगजन एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अपने मूल श्रेणी के अनुसार शुल्क देय होगा। आवेदन के बाद शार्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा का शुल्क अलग से लिया जाएगा। भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें