वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 29217 पात्र
लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य
लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 709 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए 15 गुना 29217 अभ्यर्थियों को पात्र पाया है। इनमें से 31 को दिव्यांगजन श्रेणी के लिए चिह्नित किया गया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने सोमवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की।
इसके बारे में पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के साथ अन्य जानकारियां बाद में दी जाएंगी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। अनारक्षित वर्ग का 60.54, अनुसूचित जाति 57.96, अनुसूचित जनजाति 58.72, अन्य पिछड़ा वर्ग 60.54 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कटऑफ 60.54 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।