Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh SCVT Announces Admission Results for ITIs 2024-25 and 2024-26

आईटीआई में प्रवेश के तृतीय चरण का परिणाम घोषित, 9 सितंबर तक होंगे प्रवेश

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा प्रदेश के राजकीय और

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 4 Sep 2024 02:41 PM
share Share

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और सत्र 2024-26 (दो वर्षीय) के तीसरे चरण और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के द्वितीय चरण के आवंटन के बाद प्रवेश परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है।

व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि तृतीय चरण के प्रवेश की तिथि 5 से 9 सितंबर (अवकाश सहित) तक निर्धारित की गई है। प्रवेशित अभ्यर्थी बुलावा पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार राजकीय या निजी संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रवेशित अभ्यर्थियों को अपने बुलावा पत्र की प्रति, सभी मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियों और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से अंतिम निर्धारित तिथि तक संपर्क कर प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। तकनीकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 और 91 7897992063 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी अपने चयन परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in या http://www.upvesd.gov.in/dte पर देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस द्वारा प्रवेश की सूचना दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर अपना बुलावा पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख