Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Schools May Get Relaxed Standards for Upgradation to Intermediate Level

हाईस्कूलों को अपग्रेड करने के लिए मानकों में मिल सकती हैं रियायत

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। पहले से चल रहे निजी स्कूलों को हाईस्कूल से इंटर तक अपग्रेड

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूलों को अपग्रेड करने के लिए मानकों में मिल सकती हैं रियायत

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पहले से चल रहे निजी स्कूलों को हाईस्कूल से इंटर तक अपग्रेड करने के लिए मानकों में छूट मिल सकती है। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने विधान परिषद में बताया कि जो स्कूल पहले से हाईस्कूल तक चल रहे हैं। वे इंटरमीडिएट तक अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके मानकों में ढिलाई के लिए प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि मान्यता की नई नियमावली पारदर्शी और निष्पक्ष है, लिहाजा नई नियमावली में किसी प्रकार के संशोधन की जरूरत नहीं है।

यह जानकारी उन्होंने निर्दल समूह के आकाश अग्रवाल और राज बहादुर सिंह चंदेल की ओर से उठाए गए मुद्दे पर अपने जवाब में दी। निर्दल समूह के सदस्यों ने कहा कि निजी स्कूल खोलने के लिए मानक बहुत कड़े कर दिए गए हैं। इनमें शिथिलता बरतने की जरूरत है। खासतौर से नया स्कूल खुल रहा है, वह तो ज्यादा जमीन ले सकता है लेकिन जो स्कूल पहले से हाईस्कूल तक चल रहे हैं, वे अतिरिक्त जमीन कहां से लाएं। उनको आसपास जमीन मिलेगी ही नहीं।

इस पर गुलाब देवी ने कहा कि ऐसे स्कूलों के बारे में विचार किया जा रहा है। राज बहादुर सिंह चंदेल के साथ ही शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार और भाजपा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कब तक इस पर विचार कर निर्णय ले लिया जाएगा। श्री चन्द्र शर्मा ने कहा कि निर्णय को समयबद्ध किया जाए। इस पर गुलाब देवी ने कहा कि जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें