ठंड के कारण प्राइमरी स्कूलों में आज और कल अवकाश
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंडा को देखते हुए कक्षा आठ तक
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के प्रदेश के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 16 एवं 17 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने देर शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी आदेश में कहा गया है कि मौसग विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित सभी विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 16 एवं 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। इस दौरान शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक समेत शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने विद्यालयों में उपस्थित रहकर विभागीय एवं अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।