Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh s Sakhi Scheme Empowering Women Through Aadhaar Chief Secretary Launches Workshop

आधार की मदद से लाभर्थियों की पहचान हुई आसान: मुख्य सचिव

- मुख्य सचिव ने आधार क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यशाला का किया उद्घाटन लखनऊ-

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 Oct 2024 06:27 PM
share Share

- मुख्य सचिव ने आधार क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यशाला का किया उद्घाटन लखनऊ- विशेष संवाददाता

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सखी योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय सशक्तिकरण पर ध्यान दिया गया है। इस योजना में आधार कार्ड का महत्वपूर्ण योगदान है। आधार के माध्यम से सरकार महिलाओं की पहचान की पुष्टि कर उनके बैंक खातों में सीधे लाभ पहुंचा रही है। आधार की मदद से लाभार्थी की पहचान की पुष्टि होती है, जिससे धोखाधड़ी की संभावनाएं कम होती हैं।

मुख्य सचिव ने मंगलवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार आधार का प्रयोग कर ज़ीरो पॉवर्टी स्कीम की शुरुआत कर रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 25 परिवारों को चिह्नित कर इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आधार को सशक्त बनाने में प्राधिकरण द्वारा बताए गए सुझावों को अमल में लाने का हर संभव प्रयास करेगी।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित अग्रवाल ने कहा कि आधार की मदद से किया जा रहा चेहरा प्रमाणीकरण एक सशक्त माध्यम है, जिसे कहीं भी कभी भी किया जा सकता है। इस प्रणाली के प्रयोग से वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल जीवन प्रमाण प्राप्त करना आसान हो गया है। उन्होंने इस प्रणाली के अधिकतम प्रयोग पर बल दिया।

उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि सभी दस्तावेजों पर क्यूआर कोड प्रिंट करें, ताकि आधार नामांकन और अपडेट करते समय इस दस्तावेजों की सत्यता की जांच आसानी से की जा सके। उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 23.5 करोड़ आधार जारी किए जा चुके हैं। प्रदेश की 15000 आधार नामांकन और अपडेट किट्स की सहायता से रोजाना 16000 नए नामांकन और एक लाख अपडेट किए जा रहे है। आधार का इस्तेमाल कर अब तक 175 खोए बच्चों और महिलाओं को अपने परिवारों से मिलवाया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें