मिशन उन्नति के तहत प्रशिक्षित किए जा रहे मनरेगा मजदूर
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य
लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग मिशन उन्नति योजना के तहत मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षित कर रहा है। 18 से 45 आयु वर्ग के वे मनरेगा मजदूर जिन्होंने 100 दिनों का रोजगार मनरेगा के तहत पूरा कर लिया है, उन्हें और मनरेगा जाब कार्ड धारक उनके परिवारीजन को प्रशिक्षित किए जाने की व्यवस्था की गई है।
कौशल प्रशिक्षण मिलने के बाद मनरेगा मजदूरों को स्वरोजगार से जुड़ने को प्रेरित किया जा रहा है। 39 से अधिक विधाओं में कौशल विकास का यह प्रशिक्षण निशुल्क देने की व्यवस्था है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 8798 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन इस प्रशिक्षण के लिए किया जा चुका है। आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी ने बताया है कि मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षित करने का यह कार्यक्रम मिशन मोड पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।