Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh s Deputy CM Brajesh Pathak Vows to Maintain Law and Order Amid Opposition Challenges

समाजवादी पार्टी अराजकता फैलाने का काम कर रहीः ब्रजेश पाठक

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Dec 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश को पूरे राष्ट्र में विकास के मामले में नंबर एक पर रखना है। विपक्ष लगातार कानून-व्यवस्था को खराब करने का काम कर रहा है। दंगा फसाद, लोगों को भड़काना, अराजकता फैलाना विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी का काम रहा है। मैं जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि किसी भी स्थिति में हम कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं देंगे।

ब्रजेश पाठक सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुपुरक बजट के माध्यम से सभी विभागों को जो उनकी जरूरत हैं, उनको हम पूरा करने के लिए मंगलवार को अनुपूरक बजट लाएंगे। पूरे प्रदेशवासियों के हित के लिए चाहे विकास की बात हो या फिर कानून-व्यवस्था की बात, दोनों ही मुद्दे पर सरकार लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष रचनात्मक रूप से जनता के मुद्दों के साथ खड़ी है। जब भी सदन चलता है, केवल अखबार की सुर्खियां बनने के लिए समाजवादी पार्टी हो-हल्ला कर सदन को अव्यवस्थित करती है। प्रदेश की जनता इनको देख रही है और जब विधानसभा-2027 का चुनाव होगा तो सपा बुरी तरह पराजित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें